How to Get Instant ePAN Card ?

Instant ePAN सेवा उन सभी(Individual taxpayers) व्यक्तिगत करदाताओं के लिए उपलब्ध है,जिनके पास PAN Card नहीं है ,लेकिन उनके पास आधार कार्ड है। यह एक प्री-लॉगिन सेवा है,

जहाँ आप निम्न कर सकते हैं:

  • आधार कार्ड और आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर की मदद से,निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मैट के रूप में डिजिटल हस्ताक्षरित पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
  • आधार ई-केवाईसी की मदद से पैन की डिटेल्स भी अपडेट कर सकते हैं ।
  • पैन के (allotment)आवंटन/अपडेशन के बाद ई-केवाईसी विवरण के आधार पर e-Filling अकाउंट बनाएँ, और
  • e-Filling पोर्टल पर लॉग इन करने से पहले या लॉग इन के बाद pending e-PAN request की जाँच करें और e-PAN डाउनलोड करें।

इन सेवाओ के लिए कुछ आवश्यक शर्ते हैं ।

  • ऐसा व्यक्ति जिसके पास एक भी पान कार्ड allotment नहीं किया गया हो।
  • वैलिड आधार और मोबाईल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए ।
  • Request या अनुरोध करने वाला अनुरोध की तारीख तक नाबालिग (Minor) नहीं होना चाहिए।
  • उपयोगकर्ता Income Tax Act 160 (आयकर अधिनियम की धारा 160) के तहत प्रतिनिधि करदाता की परिभाषा के अंतर्गत नहीं आता हो

Get Instant ePAN : नया e PAN प्राप्त करें।

Step-by-Step Process: How to Get Instant e-PAN ?

स्टेप-1 : e-Filling पोर्टल के होमपेज पर जाएं। “Instant e-PAN” पर क्लिक करें । 

Download e PAN Card

Step-2 : e-PAN का एक नया पेज खुलेगा। “Get New e-PAN” पर क्लिक करें। 

Instant ePAN

Step-3 : Get New e-PAN के पेज पर 12 अंकों का आधार नंबर भरे और  I confirm के checkbox को सिलेक्ट करने बाद  Continue के बटन पर क्लिक करें।.

Instant ePAN

Note : यदि आधार पहले से ही पैन से जुड़ा  है  तो  निम्न संदेश प्रदर्शित होता है – “Entered Aadhaar Number is already linked with a PAN”

note
  • यदि आधार किसी मोबाइल नंबर से link  नहीं है, तो   -“Entered Aadhaar Number is not linked with any active mobile number.”  ऐसा message दिखाई देगा । 

Step -4 : एक  validation page open होगा,  यहाँ पर  “I have read the consent terms and agree to proceed further ” checkbox सिलेक्ट करें  और Generate Aadhar OTP के बटन पर क्लिक करें। 

Instant ePAN card

Step-5 : आधार कार्ड से link मोबाईल नंबर पर 6 अंकों का  OTP आएगा, उसे यहाँ पर  fill करें  और आधार डिटेल्स को UIDAI के साथ validate करने के लिए checkbox को सिलेक्ट करें उसके बाद  Continue के बटन को click करें।  

Untitled design 1

Note :

  • OTP केवल 15 मिनट के लिए मान्य  होगा।
  • सही OTP दर्ज करने के लिए आपको 3  अवसर मिलेंगे । 
  • स्क्रीन पर OTP समाप्त होने की उलटी गिनती टाइमर आपको बताता है कि OTP कब समाप्त होगा।
  • Resend OTP पर क्लिक करने पर, एक नया OTP जनरेट किया जाएगा और भेजा जाएगा।
  • जैसे ही आप continue पर क्लिक करेंगे, आधार का जो भी data होगा वो आपको यहाँ दिखेगा उसे verify  कर लेना हैं। 
  • आधार details के अनुसार केवल नीचे की माहिती ही अपडेट कर सकते हैं ।
      • Photo
      • Name
      • Date of Birth (यदि आपके पास पैन में केवल जन्म का  वर्ष है, तो आपको पैन में अपडेट करने से पहले इसे आधार में अपडेट करना होगा).
      • Mobile Number ( updated by default)
      • Email ID (पैन details अपडेट करने के लिए आपको E-Mail ID को validate करना होगा)
      • Address
  • अगर आपने आधार में अपनी E-Mail ID अपडेट कर ली है, लेकिन इसे verify नहीं किया है, तो E mail verify पर  क्लिक करें। Validate Email ID पेज पर, आधार से जुड़े  मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का OTP दर्ज करें और Continue क्लिक करें।
  • अगर आपने आधार में अपनी  E- Mail ID  अपडेट नहीं की है, तो  Link Email ID पर क्लिक करें।Validate Email ID पेज पर, आधार से जुड़े  मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का OTP दर्ज करें और Continue क्लिक करें।

Step-6 : अब   Aadhaar Details को  Validate करना है। “ I Accept that” checkbox को सिलेक्ट करें और  Continue पर क्लिक करें। .

6
  • सफलता पूर्वक submission होने के बाद, एक  Acknowledgement Number डिस्प्ले होगा। इस नंबर को भविष्य के संदर्भ के लिए इस नंबर को संभाल कर रखें ।  आपको आधार से जुड़े अपने मोबाइल नंबर पर भी एक confirmation message प्राप्त होगा। 
l
  • ऊपर बताए प्रोसेस को step by step फॉलो कर के सिर्फ 1 मिनिट मे आप e -pan कार्ड, निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं । 
  • अब e – PAN Card बन चुका है, इसका status जानने और Download करने के लिए नीचे दिए Download बटन पर क्लिक करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top