How to e-Verify Return Online?
e-Verify Return, Online भरने के लिए अलग अलग प्रोसेस उपलब्ध हैं जिनमे से किसी भी एक प्रोसेस का उपयोग कर के आप online Income Tax Return को e verify कर सकते हैं। ईसके उपरांत e-filling पोर्टल पर, इंकम टैक्स सबंधित अन्य सेवाओं जैसे की टैक्स submission, request, services, आदि सफलता पूर्वक e Verify कर सकते हैं।
e-Verify सेवा दोनों तरह के उपयोगकर्ता (जिनका account Income tax की वेबसाईट पर registered है या नहीं है) के लिए e-Filing portal पर उपलब्ध है।
e-Verification के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस मे से किसी भी एक प्रोसेस को चुन सकते हैं और इंकम टैक्स रिटर्न e-Verify कर सकते हैं।
- आधार OTP
- Electronic Verification Code (using bank account / demat account)
- Electronic Verification Code (using Bank ATM – offline method)
- Digital Signature Certificate(DSC)
- Net Banking
e- Verify Return Online भरने के लिए नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें।
Step-by-Step Guide: How to e-Verify Return Online ?
E-Filling Portal मे Login किए बिना Return e-Verify करें ।
Step 1: e-Filing पोर्टल के होमपेज पर जाएं।
Step 2: होमपेज के Quick Link सेक्शन में “e-Verify Return” पर क्लिक करें।

Step 3: e-Verify Return page पर PAN नंबर, Assessment Year, Acknowledgment Number और Mobile नंबर भरें उसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करें .

Step 4: ऊपर step 3 मे दर्ज किए हुए Mobile पर 6 अंकों का OTP आएगा उसे दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें।

Note :
OTP केवल 15 मिनट के लिए मान्य होगा।
सही OTP दर्ज करने के लिए आपको 3 अवसर मिलेंगे ।
स्क्रीन पर OTP समाप्त होने की उलटी गिनती टाइमर आपको बताता है कि OTP कब समाप्त होगा।
Resend OTP पर क्लिक करने पर, एक नया OTP जनरेट किया जाएगा और भेजा जाएगा।
- Submitबटन क्लिक करते ही आपको अपना पान नंबर , acknowledgement नंबर, ITR Form जो भी आपने सिलेक्ट किया होगा ,Year ये सारी डिटेल्स दिखाई देंगी।
- यहीं पर ITR को किस तरह से verify करना चाहते हैं उसके सारे विकल्प दिखेंगे। जैसे कि
- Verify Using Aadhaar OTP
- Verify using Digital signature Certificate (DSC)
- Generate Electronic Verification Code (EVC)
- Through Net Banking
- Through Bank Account
- Through Demat Account
- I already have an Electronic Verification Code(EVC)
- I already have an OTP on Mobile number registered with Aadhar.
Step 5: e- Verify पेज पर ” I would like to verify using OTP on mobile number registered with Aadhaar” को सिलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।

Step 6: आधार OTP के पेज पर “I agree to validate my Aadhaar Details” checkbox को मार्क करें और Generate Aadhaar OTP पर क्लिक करें।

Step 7: आधार कार्ड के साथ link मोबाईल नंबर पर 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करें और Validate पर क्लिक करें।

जैसे ही Validate पर क्लिक करेंगे ITR file हो जाएगी और Success मैसेज transaction id के साथ डिस्प्ले होगा। इस transaction id को नोट कर लें।
- e -Filling पोर्टल पर रेजिस्टर्ड e -Mail और मोबाईल नंबर पर भी एक confirmation मैसेज प्राप्त होगा ।
