How to Know Your AO (Assessing Officer) ?
- इस सेवा के द्वारा वो taxpayer जिनके पास valid पैन नंबर है वो अपने क्षेत्र के (AO) Assessing Officer की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस सेवा के माध्यम से किसी विशेष पैन के लिए Jurisdictional Assessing Officer (AO) की डीटेल भी प्राप्त की जा सकती है। Valid PAN और Valid मोबाईल नंबर होना आवश्यक है।
Know Your AO (Assessing Officer)
Step-by-Step Guide: How to Know Your AO ( Assessing Officer) ?
Step 1: e-Filing पोर्टल के होमपेज पर जाएं।
Step 2: होमपेज के Quick Link सेक्शन में “Know Your AO” पर क्लिक करें।

Step 3: Know Your Jurisdictional Assessing Officer के पेज पर PAN और valid mobile number डालकर Continue को दबाएं।

Step 4: ऊपर दर्ज किए मोबाईल नंबर पर 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करें और Validate बटन को दबाए।

Note :
- OTP केवल 15 मिनट के लिए मान्य होगा।
- सही OTP दर्ज करने के लिए आपको 3 अवसर मिलेंगे ।
- स्क्रीन पर OTP समाप्त होने की उलटी गिनती टाइमर आपको बताता है कि OTP कब समाप्त होगा।
- Resend OTP पर क्लिक करने पर, एक नया OTP जनरेट किया जाएगा और भेजा जाएगा।
Step 5: Successful OTP verification के बाद Jurisdictional Assessing Officer के माहिती जैसे कि Area code, AO Type, Range Code, AO Number, Email ID के साथ साथ अपने पैन का status भी देख पाएंगे।
