How to link PAN with Aadhaar ? पैन को आधार के साथ कैसे लिंक करें?
मौजूदा समय मे नया पैन कार्ड बनाते समय ही, पैन और आधार एक दूसरे से automatically लिंक हो जाते हैं। लेकिन जिन्हें 01-07-2017 को या उससे पहले पैन कार्ड allotted हुआ है उन्हे पैन को आधार से लिंक करना आवश्यक है। लिंक आधार सेवा individual taxpayers के लिए e -filling पोर्टल पर उपलब्ध है।
आधार कार्ड और पान कार्ड को एक दूसरे के साथ लिंक करना बहुत ही आवश्यक हो गया है। Online इन दोनों को एक दूसरे के साथ link करना भी बहुत ही आसान है। नीचे बताए steps को फॉलो कर के aadhar card और PAN Card को आसानी से लिंक कर सकते हैं ।
आवश्यकताएं:
- Valid पैन नंबर, आधार नंबर ,Valid मोबाईल नंबर ।
- आज की तारीख मे पैन -आधार लिंक के लिए 1000/- चार्ज भरना जरूरी है।
पैन को आधार के साथ लिंक करें।
Step-by-Step Guide: How to link PAN with Aadhaar ?
- पैन को आधार के साथ लिंक करने से पहले, पैन और आधार का स्टैटस चेक कर लें ।
Step 1: e-Filing पोर्टल के होमपेज पर जाएं।
Step 2: होमपेज के Quick Link सेक्शन में “Link Aadhaar” पर क्लिक करें।

Step 3: Link aadhar का एक पेज खुलेगा, यहाँ पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करें और validate पर क्लिक करें।

- अगर आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक होगा तो एक pop up आएगा ” Your PAN 12xxxxxx34 is already linked to given Aadhaar 67xxxxx90.

अगर आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं होगा तो नीचे बताए अनुसार एक pop up आएगा। जो दर्शाता है की पैन और आधार linking के लिए 1000/– रुपये जो की इसकी फीस है, इसे पहले भरने होंगे।
Step 4: ये फीस भरने के लिए “Continue To Pay Through E-Pay Tax” पर क्लिक करें।

Step 5: यहाँ PAN, Confirm PAN, और OTP के लिए Mobile नंबर दर्ज करें। और continue पर क्लिक करें।

Step 6: दर्ज किए मोबाईल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज करें और continue पर क्लिक करें।

Step 7 : OTP verification के बाद e-Pay Tax page चले जाएंगे। continue पर क्लिक करें।

Step 8 : next पेज पर पहला विकल्प “Income Tax “ में Proceed पर क्लिक करें,

Step 9 : यहाँ पर Assessment Year, और Type of Payment में “Other Receipts(500)” तथा Sub-type of Payment में “fee for delay in linking PAN with Aadhaar” सिलेक्ट करें और continue करें।

Step 10 : Continue पर क्लिक करते ही fee calculate हो जाएगी, Continue पर क्लिक कर आगे बढ़े।

Step 11: आगे payment के लिए अलग अलग option जैसे की Net banking, Debit Card, RTGS/NEFT दिखेंगे।
- सबसे easy method आप “Payment Gateway including,UPI and Credit Card” select करें और continue दबाएं ।

Step 12: Continue पर क्लिक करते ही अलग अलग Bank दिखाई देंगे, इनमें से किसी भी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर continue पर क्लिक करें।

Step 13: एक नया विंडो open होगा जहाँ payment की detail होगी, “Pay Now “ पर क्लिक करें ।

Step 14: Terms & condition को agree करें और ” Submit To Bank” को क्लिक करें।

Step 15: Next पेज पर पेमेंट के options दिखेंगे, जिसमे Credit/ Debit Card ,Net banking, UPI में Google pay, phone pay, BHIM आदि से पेमेंट कर सकते हैं। इनमें से किसी भी एक option का उपयोग कर के payment प्रोसेस पूरा करें।

- Payment हो जाने के बाद “Challan” generate हो जाएगा उसे Download कर संभाल कर रखें।

- Payment हो जाने के बाद PAN और AADHAR को लिंक करने के लिए Request भेजनी पड़ती है। e-Filling पोर्टल पर वापस जाना होगा ।
- e-filling पोर्टल पर पैन को आधार नंबर से लिंक करने के दो तरीके हैं।
- Without Login (अकाउंट मे login किए बिना )
- With Login ( अकाउंट मे login कर के )
1. Without Login (अकाउंट मे login किए बिना )
Step 1: e-Filing पोर्टल के होम पेज पर जाएं और Quick Link के सेक्शन में “Link Aadhaar” पर क्लिक करें।

Step 2: PAN और Aadhar नंबर फिल करने के बाद Validate पर क्लिक करें।

- यहाँ पर आप देखेंगे की payment details verify हो चुकी है और जो भी challan नंबर था वो भी दिखाई देगा। अब आपको continue बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 3: आधार के अनुसार नाम और मोबाईल नंबर दर्ज करें, तथा “I agree to validate my Aadhaar details” को टिक करने के बाद “Link Aadhaar” पर क्लिक करें।

Step 4: मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें और Validate बटन को क्लिक करें।

- यहाँ पर एक मैसेज display होगा कि “आधार- पैन को लिंक करने की Request, validation के लिए UIDAI को भेजी जा चुकी है।

2. With Login (अकाउंट मे login कर के )
Step 1: e-filling पोर्टल पर जाए और Login बटन पर क्लिक कर अपने अकाउंट मे login करें।

Step 2: अपना user id भरें और Continue पर क्लिक करें।

Step 3: “Confirm your secure access message” को चेक मार्क करें और पासवर्ड डालने के बाद Continue पर क्लिक करें।

Step 4: अकाउंट में लॉगिन होने के बाद
1) Dashboard के section में “Link aadhar to pan” पर क्लिक करें। या दूसरा तरीका…
2) ‘My Profile’ मे जाकर ‘Personal Details’ के अंदर ‘Link Aadhaar’ option पर क्लिक करें।

Step 5: यहाँ आधार नंबर enter करने के बाद validate पर क्लिक करे।

Step 6: यहाँ एक मैसेज pop – up होगा की “आपका आधार – पैन लिंक request validation के लिए uidai को भेज दी गई है । Status चेक करने के लिए कुछ समय बाद “Link Aadhar Status” पर क्लिक करें।

Important Notes :
Note -1 : यदि Payment Details, e-filling पोर्टल पर वेरफाइ नहीं हुआ होगा तो पैन और आधार को validate करते ही एक pop – up मैसेज डिस्प्ले होगा “Payment Details not found for this PAN.”
- Payment के लिए “Continue to Pay Through E-Pay Tax” पर क्लिक करें क्योंकि पैन आधार लिंक request भेजने के लिए पहले payment करना जरूरी है।

- पैन – आधार लिंक request पूरा करने के लिए पेमेंट e-Pay Tax के माध्यम से करना होगा।
- Payment हो जाने के बाद सामान्य स्थिति मे 30 मिनिट या 1 घंटे मे पेमेंट वेरफाइ हो जाता है। लेकिन कभी कभी पेमेंट वेरफाइ होने मे 4-5 दिन लग जाते हैं। इसके बाद आप आधार – पैन लिंक request भेज सकते है।
Note -2 : अगर आपका पैन किसी दूसरे आधार से लिंक हो तो आपको अपने क्षेत्र के Assessing Officer (AO) से संपर्क करना होगा और Delinking के लिए request करनी होगी।