सभी उपयोगकर्ता (User), e-Filing पोर्टल में लॉगिन किये बिना ही अपना PAN Card Verify कर सकते हैं। लेकिन External Agencies को e-Filing पोर्टल में लॉगिन करना आवश्यक है तभी वो इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं।
यहाँ पर,
(1) PAN की डिटेल्स जैसे की पैन कार्ड पर नाम, जन्म तारीख, आदि सही है या नहीं ये चेक कर सकते हैं। (२) PAN, active है या नहीं ये भी चेक कर सकते हैं।
PAN Card का स्टैटस चेक करने के लिए नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें ।